Aadhaar Card Detail : डाउनलोड, स्टेटस, अपडेट, ई-आधार कार्ड, करेक्शन

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा 12 अंकों का एक विशिष्ट संख्या उपलब्ध कराया जाता है। नागरिक अपना आधार कार्ड बनवाने के बाद सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

आधार कार्ड हेतु कैसे आवेदन करना है, Aadhaar Card Download / e- Aadhaar Download, Status Check, Mobile Number Update, आधार कार्ड में सुधार आदि की जानकारी को बताने वाले हैं। अतः पोस्ट की सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें।

आधार कार्ड क्या है?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश के निवासियों के पहचान हेतु 12 अंकों का एक विशेष संख्या प्रदान करता है जिसके आधार पर किसी व्यक्ति विशेष की पहचान किया जा सकता है। भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का गठन भारत के सभी निवासियों को आधार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। अतः जो भी व्यक्ति आधार कार्ड हेतु आवेदन करता है तो आवेदन के बाद भारतीय डाक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं अथवा यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट से ई-आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड से जुड़ी संक्षिप्त जानकारियां

आर्टिकल आधार कार्ड से सम्बंधित जानकारियां
जारी किया गया भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
उद्देश्य आधार कार्ड के तहत योजनावों से जोड़ना
लाभार्थी देश के नागरिक
जानकारियां आधार कार्ड अपडेट, डाउनलोड, स्टेटस चेक,
आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/

Aadhaar Card के प्रकार

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश के निवासियों को चार तरीके से आधार कार्ड को जारी करता है हालांकि चारों माध्यम द्वारा उपलब्ध कराए गए आधार कार्ड पर वही 12 अंक होंगे जो कि आवेदन के दौरान मिले थे। ये आधार कार्ड के निम्नलिखित प्रकार है।

1. आधार कार्ड (Aadhaar Letter)

2. पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card)

3. ई-आधार कार्ड (e-Aadhaar Card)

4. एम आधार कार्ड (mAadhaar Card)

e-Aadhaar Card क्या होता है?

जैसा की सभी आधार कार्ड धारकों के पास ओरिजिनल कागज का बना हुआ आधार कार्ड होता है वैसे ही ई-आधार कार्ड एक डिजिटल प्रारूप है जो कि आधार के पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिस पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं।

e Aadhar card का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इसका प्रारूप एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी के रूप में होता है जिसकी वजह से ई आधार कार्ड के फटने गुम होने आधार कार्ड पर अंकित विवरणों का मिटने आदि का खतरा नहीं होता है। आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी की तरह यह सभी जगह पर मान्य है।

E-Aadhaar Card Password क्या होता है?

यूआइडीएआइ द्वारा ऑनलाइन e-Aadhaar Card Download हेतु ऐसी प्रक्रिया जारी किया गया है जिसके तहत कोई भी नागरिक कभी भी कही से भी अपना ई-आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। नागरिकों को अपने eAadhaar Card का Password जानने के लिए आधार कार्ड धारक के नाम और जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी।

उदाहरण:– माना कि मेरा नाम आधार कार्ड पर Akshay Kumar दर्ज है और जन्मतिथि 12/11/1985 है। तो आपका e-Aadhaar Card Password – AKSH1985 होगा। अर्थात नाम का प्रथम चार अक्षर (अंग्रेजी में कैपिटल लेटर) और जन्म का वर्ष होगा। अतः मुझे अपना e-Aadhaar Card Online Download करने के लिए AKSH1985 दर्ज करना होगा।

E-Aadhaar Card Online Download कैसे करें?

ऑनलाइन ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी सरल है। e-Aadhaar Card Online Download करने के लिए नागरिक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है। साथ ही 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भी होना आवश्यक है।

डाउनलोड करने की प्रक्रिया

1. घर बैटरी ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआइडीएआइ पोर्टल पर जाएं।

2. अब इसके बाद myAadhaar विकल्प में जाकर नागरिक को Download Aadhaar ऑप्शन में जाना होगा।

e-aadhaar-card-detail-download-status-apply

3. अब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें की आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID.

4. यदि आपको अपने आधार कार्ड नंबर की सहायता से ई आधार निकालना है तो Aadhaar Number के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।

5. अब आपको नए पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को भरना होगा। फिर Send OTP पर क्लिक करना होगा।

6. अब मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को यहां दर्ज कर नीचे लिखे Verify and Download ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. अब आपका आधार कार्ड का पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड होकर आ जायेगा। नागरिकों को अपना e-Aadhaar कार्ड को निकालने के नागरिक को e-Aadhaar Password की आवश्यकता पड़ेगी।

Aadhaar Card हेतु आवेदन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्रत्येक नागरिक या बच्चों का आधार कार्ड बनवाना जरुरी है. आधार कार्ड आवेदन के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया जारी नहीं किया गया है. अतः नागरिकों को अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र जाना होगा.

ध्यान रहे आधार सेवा केंद्र के माध्यम से अपना आधार कार्ड हेतु आवेदन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज को अपने साथ ले जायें. आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निःशुल्क है.

Aadhaar Card Apply हेतु आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड नामांकन या आवेदन हेतु नागरिकों को कई दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी. इन दस्तावेजों के छायाप्रति को आधार कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा. निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना होगा.

1. पहचान पत्र जैसे कि राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि

2. निवास प्रमाण पत्र

3. बिजली बिल, पानी का बिल, स्थायी पता का प्रमाण पत्र, जमीन का दस्तावेज

4. जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक इत्यादि)

आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

आधार कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन करने के बाद नागरिक विभिन्न माध्यम द्वारा अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अपना आधार कार्ड या e-Aadhaar Card Download हेतु UIDAI Portal पर रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर एवं यूआईडी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आधार कार्ड को ऑनलाइन निकालने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए डिजिलॉकर एवं उमंग पोर्टल का इस्तेमाल करें आसानी से ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। e-Aadhaar Card निकालने की प्रक्रिया निःशुल्क है.

Aadhaar Card Status ऑनलाइन चेक कैसे करें?

स्टेप 1:- अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए UIDAI पोर्टल पर जाना होगा.

स्टेप 2:- अब My Aadhaar के विकल्प में जाकर Check Enrolment & Update Status आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

स्टेप 3:- अब नागरिक को नए पेज पर Enrollment ID, SRN or URN विकल्प में एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा.

स्टेप 4:- इसके बाद नीचे दिए गए Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब नागरिक के सामने आधार कार्ड status ऑनलाइन खुलकर आ जायेगा. यहाँ पर नागरिक देख सकते हैं कि उनका आधार कार्ड बना हुआ है या नहीं. साथ ही यदि कोई नागरिक पुराने आधार कार्ड में संशोधन किया है तो Aadhaar Card Update करवाएं हैं तो उसका भी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Aadhaar Card Update कैसे करें ?

यदि आपका आधार कार्ड बन चूका है और आधार कार्ड में किसी प्रकार का करेक्शन या अपडेट करना है तो Aadhaar Card Update करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा. आधार सेवा केंद्र के माध्यम से आप अपना नाम, जन्मतिथि, एड्रेस आदि में संशोधन करवा सकते हैं.

इसके अलावा यदि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल ID आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो आपको Aadhaar Card में Mobile नंबर Update करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र जाकर ही करवा सकते हैं. साथ ही आप अपना नया फ़ोटो को भी अपडेट करवा सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आधार कार्ड क्या है ?

भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचान पत्र है जिसका उपयोग विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के लिए कर सकते हैं।

क्या आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?

जी नहीं, आधार कार्ड को बनवाने के लिए नागरिकों को नजदीकी आधार सेवा केंद्र ही जाना होगा.

ई-आधार कार्ड क्या है?

ई-आधार कार्ड एक इलेक्ट्रोनिक कॉपी होता है जो कि UIDAI Portal पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं.

ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले uidai पोर्टल पर जाएं। फिर my aadhaar ऑप्शन में जाकर Download Aadhaar विकल्प को चुनकर Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या ई-आधार आधार की भौतिक प्रति की तरह ही मान्य है?

जी हां, यदि आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा ई आधार कार्ड निकलवाएं हैं तो आधार कार्ड के भौतिक प्रति की तरह मान्यता प्राप्त है।

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि में कोई त्रुटि है तो आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।

क्या ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल फोन से ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।